CA सीए (Charted Accountant) कैसे बने

CA सीए (Charted Accountant) कैसे बने

अगर आप अभी स्कूल में पढाई कर रहे है और आपका सपना है की आप आगे जाके सीए यानि की चार्टर्ड एकाउंटेंट (Chartered Accountant) बनना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता इसके लिए क्या क्या प्रोसेस है और किस तरह की पढाई करनी चाहिए और कोन से एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होता है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको सीए (CA) बनने जानकारी देंगे की सीए क्या होता है (CA information in hindi) कैसे आप एक चार्टर्ड एकाउंटेंट बन सकते है हाउ टो बेकोमे चार्टर्ड एकाउंटेंट इन हिंदी (How to become a Chartered Accountant CA in Hindi) ? सीए कोर्स (Course) की पूरी जानकारी हिंदी

 

इंडिया (india) में सीए बनना इतना आसान नहीं है जितना लगता है लेकिन अगर आप मन लगाकर पढेंगे तो आपको एक बेहतर चार्टेड अकाउंटेंट बन्ने से कोई नहीं रोक सकता क्यों जिंदगी में कुछ  भी मुस्किल नहीं है अगर आप मन बना लो तो कुछ भी मुस्किल नहीं है तो आइये सबसे पहले जान लेते है आखिर सीए (CA) क्या है इसमें हमें क्या क्या काम करना होता और इसके बाद स्टेप बाई स्टेप बताऊंगा की कैसे चार्टेड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) बन सकते है

सीए (CA) क्या है ? What is Chartered Accountant in Hindi

सीए (CA) का फुल फॉर्म चार्टेड अकाउंटेंट (Charted Accountant) होता है जिसमे आपको हिसाब किताब के बारे में सिखाया जाता है सीए का काम लोगो को फाइनेंसियल गाइड (Financial Guide)  एडवाइस देना , बिजिनेस अकाउंटेंट (Business Accountant) , टैक्स (Tax) , इत्यादि के बारे में पढाया जाता है जिससे आप बैंकिंग (Banking) , टैक्स या फिर अकाउंटेंट की जॉब आसानी से कर के एक अच्छी खासी नोकरी कर सकते है सीए की पढाई पूरी करने के बाद आपको आसानी से बड़े बड़े मल्टीनेशनल कंपनी के जॉब मिल जाता है एक प्रोफेशनल चार्टेड अकाउंटेंट बन्ने के लिए आपको कयी सरे एग्जाम पास करने होते है तभी आप एक सीए बन सकते है आइये अब जान लेते है कैसे एक चार्टेड अकाउंटेंट बन सकते है  आइये उससे पहले कुछ सवालो के जवाब जान लेते है जो आपके मन में है

1. क्या 12th आर्ट्स (Arts) के स्टूडेंट्स सीए कर सकते है ?
ये एक बहोत ही कॉमन सवाल है जो हर आर्ट्स की पढाई करने वाले के मन में होता है अगर उन्हें चार्टेड अकाउंटेंट की पढाई करनी है तो इसका सवाल है हा आप आर्ट्स के साथ भी चार्टेड अकाउंट (Chartered Accountant) के एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हो सीए बन सकते हो

 

2. क्या कोई भी स्ट्रीम के विद्यार्थी सीए का एग्जाम दे सकते है ?
जी हा चार्टेड अकाउंटेंट एग्जाम आप कोई सी भी स्ट्रीम(Stream) से दे सकते है चाहे आप आर्ट्स (arts) के स्टूडेंट हो या फिर कॉमर्स(Commerce) के स्टूडेंट हो या फिर आप साइंस (Science) के हो लेकिन में आपको कहूँगा की अगर आपको सीए बनना है तो आप 10th पास करने के बाद कॉमर्स सब्जेक्ट ही ले आपको सीए में काफी ज्यादा फायदा होगा अगर आप आर्ट्स या साइंस के बाद सीए का एग्जाम   क्लियर करने के लिए कोचिंग लेना होगा क्यों इसमें आपको ज्यादातर कॉमर्स सब्जेक्ट की पढाई से एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam) कराया जाता है.

सीए (CA) बनने के लिए योग्यता ? Eligibility for Chartered Accountant Entrance exam in hindi

  • सीए CPT एंट्रेंस एग्जाम के लिए आप 10th पास करने के बाद अप्लाई कर सकते है लेकिन एग्जाम आपको बारवी पास के बाद देना होगा
  • आर्ट्स कॉमर्स साइंस की भी स्ट्रीम के विद्यार्थी इस एग्जाम को दे सकते है
  • CA एंट्रेंस एग्जाम के लिए आपको किसी भी तरह की परसेंटेज की जरुरत नही है बस आप 12th पास होने चाहिए CPT एग्जाम के लिए

सीए (CA) कैसे बने पूरी जानकारी ? How to become a Chartered Accountant information in hindi

 1. सीपीटी (CPT) एग्जाम के लिए रजिस्टर करे

अगर आप अभी स्कूल की पढाई कर रहे है और आप आगे जाके एक चार्टेड अकाउंटेंट बनना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको 10th क्लास पास करना होगा जैसे ही आप दसवी पास करले इसके बाद आपको सीपीटी(CPT) एग्जाम के लिए रजिस्टर करना होगा तभी आप 12वी के बाद CA के पहला एंट्रेंस टेस्ट दे सकते है जिसका फुल फॉर्म कॉमन प्रोफिसीएनसी टेस्ट ( Common Proficiency Test ) है इस एक्सम में रजिस्टर करने के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट (ICAI) The Institute of Chartered Accountants of India पर जाये

 
 2. सीपीटी (CPT) क्लियर करे

जैसे ही आप 12th पास हो जायेंगे उसके बाद आप सीपीटी यानि की फॉर्म कॉमन प्रोफिसीएनसी टेस्ट टेस्ट दे तो इस एंट्रेंस एग्जाम आपसे एकाउंटिंग (Accounting), मर्केंटाइल लॉज़ (Mercantile Laws), इकोनॉमिक्स (Economics) इत्यादि के ऊपर सवाल पूछे जाते है  ध्यान रहे आपको हर सब्जेक्ट में कम से कम 30% स्कोर करना है एंट्रेंस एग्जाम में और सभी को मिलके कुल आपका 50% स्कोर होना चाहिए सीपीटी को क्लियर करने के लिए.

12th के बाद क्या करे ?
10th के बाद क्या करे 
आईटीआई क्या है कैसे करे

ध्यान दे : ये कोर्स सीपीटी 2018 की है आने वाले समय में ये सिलेबस बदल भी सकते है इशलिये ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट The Institute of Chartered Accountants of India पर जाये

सीपीटी एग्जाम सिलेबस (CPT Exam Syllabus)
  • पेपर 1 : Fundamentals OF Accounting
  • पेपर 2 : Quantitative aptitude
  • पेपर 3(A): Mercantile Law
  • पेपर 3(B): General Economics
  • पेपर 4 : General English
  • पेपर 4(B): Business Communications and ethics
 3. अब IPCC के लिए रजिस्टर करे और इसे क्लियर करे

आईपीसीसी (IPCC) का फुल फॉर्म इंटीग्रेटेड प्रोफेशनल कॉमपीटेंसी कोर्स (Integrated Professional Competency Course) है जो की आप सीपीटी एग्जाम क्लियर करने के बाद कर सकते है ये चार्टेड अकाउंटेंट (CA) बन्ने का  दूसरा चरण है आईपीसीसी (IPCC) रजिस्टर करने के बाद इसमें दो अलग अलग ग्रुप एग्जाम होते है ग्रुप 1 और ग्रुप 2

ग्रुप 1:
  • पेपर 1 : एकाउंटिंग
  • पेपर 2 : बिजिनेस लॉज़ , एथिक्स और कम्युनिकेशन
  • पेपर 3 : कास्ट एकाउंटिंग एंड फाइनेंसियल मैनेजमेंट
  • पेपर 4 : टैक्सेशन
ग्रुप 2 :
  • पेपर  5 : एडवांस्ड एकाउंटिंग (Advanced Accounting)
  • पेपर 6 : ऑडिटिंग एंड अस्सुरांस ( Auditing and Assurance)
  • Paper 7 :इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड स्त्रतेर्गिक मैनेजमेंट ( Information Technology and Strategic Management)

इन सभी एग्जाम में पास होने के लिए आपको कम से कम हर सब्जेक्ट में 40% मार्क्स चाहिए और आपका टोटल परसेंटेज 50% होना चाहिए

आईपीसीसी (IPCC) के बाद आपको आईटीटी एंड ओरिएंटेशन की ट्रेनिंग लेनी होगी जो की करीब 100 घंटे की होती है  इसके बारे जब आप आईपीसीसी (IPCC) एग्जाम दोगे तो वह आपको बताया जाता की ये कैसे करे

 4. अब सीए (CA) फाइनल कोर्स क्लियर करे

जैसे ही आप आईपीसीसी (IPCC) क्लियर करलेते है इसके बाद आपको 3 साल की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए अप्लाई करना होगा जिसे हम आर्टिकलशिप (Articleship) भी कहते है तो ध्यान रहे  जैसे ही आप 3 साल पुरे होने के 6 महीने पहले ही सीए(CA) के फाइनल एग्जाम दे सकते है इसमें आपको बहोत ही एडवांस्ड लेवल   पर एग्जाम क्लियर करना होता है इस एग्जाम को भी दो ग्रुप में बाटा जाता है ग्रुप 1 और ग्रुप 2 में ये एग्जाम काफी मुस्किल होता है क्यों की ये फाइनल एग्जाम है इसके बाद आप CA बन जायेंगे

ग्रुप 1 पेपर :
  • पेपर 1 : Financial Reporting
  • पेपर 2 : Strategic Financial Management
  • पेपर 3 : Advanced Auditing and Professional Ethics
  • पेपर 4 : Corporate and Allied Laws
ग्रुप 2 पेपर :
  • पेपर 5 : Advanced Management Accounting
  • पेपर 6 : Information Systems Control and Audit
  • पेपर 7 : Direct Tax Laws
  • पेपर 8 : Indirect Tax Laws

तो जैसे ही आप फाइनल इयर में ये सारे एग्जाम क्लियर कर लेते है अब आपको आईसीएआई(ICAI) कंपनी में अपने आपको रजिस्टर करना होगा एक चार्टेड अकाउंटेंट की तरह तभी आप एक सीए कहलायेंगे इसके बाद आप किसी भी कंपनी में एक चार्टेड अकाउंटेंट की तरह आसानी से जॉब कर सकते है और अच्छी खासी सैलरी (Salary) पा सकते है आईसीएआई(ICAI) हर साल जून और दिसम्बर में एग्जाम को कंडक्ट करता है नीचे कुछ सवालो के जवाब जो आपके मन में होंगे

Q1. सीपीटी (CPT) के एग्जाम कब होते है ?
Ans : सीपीटी के एग्जाम हर साल में दो बार होते है एक जून (June) में और एक दिसम्बर (December) में

Q.2 CA के आईपीसीसी(IPCC) और फाइनल एग्जाम कब होते है
Ans: आईपीसीसी(IPCC) और फाइनल एग्जाम   भी साल में दो बार होते है एक मई में और एक नवम्बर में

Q.3 क्या आर्ट्स (Arts) के स्टूडेंट सीए कर सकते है
Ans: जी हा कर सकते है कोई भी स्ट्रीम के स्टूडेंट सीए एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते है

Q.4 सीए बन्ने के लिए 12th में कितने परसेंट मार्क्स चाहिए
Ans: इस एग्जाम में बेठने के लिए कोई परसेंटेज जरुरी नही है बस 12th पास चाहिए

Q.5 सीए (CA) कितने साल का कोर्स है ?
Ans: सीए टोटल 4.5 इयर का होता है

1685 Views